अस्सलामु अलैकुम <br />उम्मीद है आप खैरियत से होंगे ।<br />इस चैनल का मक़सद लोगो तक हक़ बात को पहुंचाना है । <br />अल्लाह के नबी स्वल्ललाहो अलैहि वसल्लम की हदीस है कि मेरी बाते लोगो तक पहुंचाओ अगरचे एक आयात ही क्यों ना हो <br />सहीह बुखारी हदीस न. 3461<br /><br />उम्मीद है आप सब लोग इस हदीस पर अमल करेंगे और लोगो को ज्यादा से ज्यादा दीन की बात पहुंचाएंगे ।